बच्चों के प्रति मां की ममता के उदाहरण तो हमने अनेकों बार देखे ही होंगे परंतु हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर एक बच्चे के मन में उसकी मां के प्रति इतनी आत्मीयता और प्रेम होगा यह पता चलता है। दरअसल एक अनजान महिला रेलवे स्टेशन पर बेहोश पड़ी थी और उसके साथ दो बच्चे थे। अपनी मां को बेहोश देखकर बच्ची काफी रोने लगती है और तुरंत मदद के लिए वहां पर खड़े हुए आरपीएफ के जवानों को बुला कर ले आती है।
यह घटना जुलाई महीने की बताई जा रही है। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक गरीब महिला अपने 2 साल की एक बेटी और 6 महीने के एक बेटे के साथ बैठी थी। इसी दौरान उस महिला की तबीयत अस्वस्थ होने के चलते वह तुरंत बेहोश हो गई। अपनी मां को बेहोश देखकर 2 साल की बच्ची काफी रोने लगी और मां को उठाने की कोशिश करने लगी।
मां को नींद से जगाने के लिए अथक कोशिश करने के बावजूद भी जब मा नींद से नहीं जागी तो बच्ची की नजर पास में ही खड़े आरपीएफ के महिला कॉन्स्टेबल पर पड़ी। बच्ची तुरंत आरपीएफ की महिला कांस्टेबल की तरफ दौड़ी और महिला कॉन्स्टेबल की उंगली पकड़कर खींचने लगी। पहले आरपीएफ के जवानों को समझ नहीं आया कि बच्ची क्या कहना चाहती हैं। परंतु जब यह बच्ची के साथ पीछे पीछे चल पड़े तब उन्होंने देखा कि उसकी मां बेहोश पड़ी है।
महिला कांस्टेबल ने तुरंत परिस्थिति को समझा और बेहोश पड़ी उस महिला को उठाने की कोशिश करने लगी। उस बेहोश पड़ी महिला के चेहरे पर पानी के छींटे मारे गए परंतु फिर भी वह नींद से नहीं जागी। इस दौरान महिला कॉन्स्टेबल ने तुरंत जीआरपी को इस घटना की सूचना दी। जीआरपी के कर्मचारियों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उस महिला को अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया। जीआरपी के मुताबिक उस महिला की पहचान नहीं की गई है।
जब तक महिला अस्पताल में पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो जाती तब तक उस महिला के दोनों बच्चों को चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम के हवाले देखरेख में रखा जाएगा। फिलहाल महिला के दोनों ही बच्चों की देखरेख जीआरपी के कर्मचारियों द्वारा ही की जा रही है। इस खबर के वायरल होती ही सभी लोग उस बच्ची की सूजबुझ की प्रशंसा कर रहे हैं।
