अक्सर हम खबरों में सुनते हैं कि पुलिस वालों की ओर से सामान्य लोगों के लिए अपने प्रशासनिक ड्यूटी के अलावा भी विशेष सहायता की जाती है। पुलिसकर्मी जितने ऊपर से सख्त दिखाई देते हैं अंदर से उतने ही संवेदनशील और भावनात्मक होते हैं। पुलिस कर्मियों की ऐसी ही एक संवेदनशीलता और भावनात्मक ताकि तस्वीर उत्तराखंड से सामने आई है जिसे देखकर हर कोई उत्तराखंड पुलिस की सराहना कर रहा है।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश का रहने वाला एक परिवार चार धाम की यात्रा पर निकला हुआ था। परिवार की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं थी। परिवार में दो छोटे बच्चे और उनके पिता है। चार धाम की यात्रा पर निकले हुए इस परिवार के पास अचानक पैसे खत्म हो गए। इसी बीच यह लोग उत्तराखंड के जखोली थाना क्षेत्र में पैदल पैदल घूमते हुए एक पुलिसकर्मी को दिखाई दिए।
मध्यप्रदेश से चारधाम यात्रा पर आए एक श्रद्धालु पैसे खत्म हो जाने के कारण अपने बच्चों के साथ मयाली के पास पैदल जा रहे थे। चौकी प्रभारी जखोली ललित भट्ट ने उन्हें अपने सरकारी वाहन से चिरबटिया तक छोड़ा। वहां होटल में खाना खिलाया और कुछ पैसे देते हुए ऋषिकेश के लिए वाहन में बिठाया। pic.twitter.com/PxmzrsGxhZ
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 17, 2021
जखोली पुलिस चौकी के थाना प्रभारी ललित भट्ट ने इस परिवार को रास्ते पर भटकते हुए देखा और इनसे पूछताछ की तो ललित भट्ट की संवेदना इस परिवार के लिए जाग उठी। ललित भट्ट ने तुरंत उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाया और ले जाकर चीरबटीया तक छोड़ा। इतना ही नहीं ललित भट्ट ने इस परिवार को वहां पर भोजन भी करवाया और उन्हें आगे की यात्रा के लिए कुछ पैसे भी दिए।
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से सार्वजनिक की है। उत्तराखंड पुलिस के द्वारा साझा की गई इस जानकारी को सुनने के बाद हर कोई उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा कर रहा है पूर्ण सामान्य तौर पर देखा जाता है कि पुलिस के प्रति लोगों के मन में एक विचित्र छवि बनी होती है परंतु जब ऐसा कोई घटनाक्रम सुनाई देता है तो पुलिस की उस कठोर छवि को बदलने का एक अवसर प्राप्त होता है।
