एक बात हमेशा देखी जाती है कि लालच जब किसी के दिलो दिमाग में होती है तो फिर उसका कोई भी पार नही होता है. वो तो बस बढती ही चली जाती है और रोके नही रूकती है. आपने भी ये एक नही बल्कि कई सारे केसेज में नोटिस किया ही होगा. खैर जो भी है अभी जिस मामले की बात हम लोग कर रहे है वो और भी ज्यादा हैरान और परेशान करने वाला है क्योंकि यहाँ पर तो ससुराल वालो को तो पहले से ही काफी कुछ मिला हुआ था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी बहू के साथ में जो कुछ भी किया वो और भी ज्यादा बुरा था.
पिता ने कार दी बेटी की नौकरी थी, फिर भी और पैसा मांगते थे
तनुजा नाम की बच्ची की शादी कुछ समय पहले ही हुई थी और घर वालो ने उसकी मर्जी से ही उसकी बताई जगह पर शादी करवायी थी और सोचा था कि बच्ची खुश रहेगी तो फिर हम लोग भी खुश रहेंगे ही रहेंगे. खैर अब ख़ुशी तो पता नही कहाँ पर चली गयी लेकिन उसकी जिन्दगी में एके के बाद में एक आफत आनी जरुर शुरू हो गयी जिसने उसकी जिन्दगी को एक तरह से नरक ही करके रख दिया.
तनुजा के ससुराल वालो ने उससे भारी भरकम दहेज़ की डिमांड करनी शुरू कर दी और वो लगातार उससे पैसा मांगते रहे. जब उसने इसका विरोध किया तो फिर वो उसके खिलाफ गलत गलत काम करने लगे इससे परेशान होकर के तनुजा ने अपनी जान ही दे दी. अब तनुजा के घर वाले पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहे है और उसे इन्साफ दिलवाने के लिए गुहार लगा रहे है लेकिन लगता नही है कि ऐसा कुछ हो पायेगा.
खैर जो भी है अभी के हिसाब से बात करे पुलिस भी मामले की जांच कर रही है और इस कोशिश में है कि सारा सच सामने लाये और जो लोग भी इसके पीछे है उनको सलाखो के अन्दर बंद किया जाए क्योंकि ऐसे लोगो का अन्त में इलाज तो यही है.
