कई बार हम लोगो के साथ में ऐसा होता ही है कि हम लोग जो कुछ भी देखते और सोचते है व भी सच हो ही जाता है और जब सपने सच होते है तो फिर कही न कही लोग इस पर काफी ज्यादा खुश भी होते ही है और ये तब भी देखने में आता है जब लोग अपने आप में किस्मत को पलट देने वाले पल को प्राप्त करते है और अभी हाल ही में कनाडा में रहने वाली एक महिला के साथ में ऐसा ही कुछ हुआ है। जिसके चलते हुए उसकी लाइफ ही बदल गयी है।
कनाडा की रहने वाली एक महिला ने जीती 60 मिलियन डॉलर की लोटरी, रातो रात बन गयी अमीर
एक महिला जिसका नाम देंग है वो कनाडा के टोरंटो शहर में रहती है और वो रेगुलर लोटरी खरीदने वालो में से है और उनके पति भी यही करते रहे है। वो अभी 57 साल की है जिनके दो बच्चे है और पोते पोती भी है जो उनके संग ही रह रहे है। वो हर साल ओआईजी का टिकट लेती थी और हर बार कुछ नही होता था मगर इस बार जब उनका टिकट चेक हुआ तो वो जीत चुकी थी और ये कोई छोटी मोटी नही बल्कि 60 मिलियन डॉलर की रकम थी।
इसमें सबसे ख़ास बात ये है कि आज से 20 साल पहले उनके पति को एक सपना या था जिसमे उनको जो लोटरी का नम्बर नजर आया था उन्होंने भी उसी नम्बर का ही खरीदा था और वो उसे लेकर के आये थे। वो हर साल उसी नम्बर का ही टिकट लेते थे लेकिन हर नही मानी और आखिरकार जाकर के वो जीत गये है और इस बार पूरे 60 मिलियन डॉलर जीते है जो सिर्फ उनकी ही नही बल्कि उनके पूरे परिवार की जिदंगी बदल देने वाला है।
खुद देंग को जब इस बारे में पता चला था तो वो रोने ही लग गयी थी क्योंकि उसे उम्मीद तो खुद ही नही रही थी कि वो अब कभी आगे चलकर के इसे जीत पाएगी। ये अपने आप में बहुत ही बड़ी बात है और जब बच्चो को उसने ये बताया तो वो भी काफी ज्यादा अभिभूत हुए. उनका कहना था कि उन्होंने अपने बच्चो और परिवार के लिए काफी ज्यादा काम किया है और बलिदान दिया है अब वो ये तो डिजर्व करती है उनको अपनी लाइफ अब पूरे ऐश आराम के साथ में जीनी चाहिए।
इस घटना के बाद में अब उनको जब इनाम लेने के लिए बुलाया गया तो वो काफी अभिभूत टाइप की नजर आ रही थी और जाहिर तौर पर ये तो होता ही है जब कोई इंसान इतना कुछ अचानक से हासिल कर लेता है।
