हमारे देश में देवी देवताओं के मंदिर तो बहुत है इतना ही नहीं कुछ लोगों ने महापुरुषों की याद में उनके स्मृति मंदिर भी बनाए हैं। परंतु आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो मंदिर एक महिला ने उसके पति के लिए बनवाया है। सुनने में तो यह काफी अजीब लग रहा है और इस पर कुछ लोगों को विश्वास भी नहीं होगा शायद। परंतु यह सच्चाई है एक महिला ने अपने पति की याद में मंदिर ही बनवा दिया।

ABPLive
दरअसल यह मामला है आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के पोडीली मंडल का। यहां पर रहने वाली पद्मावती नाम की महिला ने अपने पति के स्मृति में एक मंदिर बना दिया है। इस मंदिर में पद्मावती की नाम की एक महिला ने अपने पति की मूर्ति भी बनवा रखी है। पद्मावती रोज और मंदिर में जाकर अपने पति की मूर्ति की पूजा भी करती है। और आपको जानकर के हैरानी होगी कि पद्मावती एक मंदिर में प्रतिवर्ष गांव के लोगों के लिए भंडारा भी करवाती है। बता दें कि पद्मावती के पति जी 13 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
दरअसल अपने पति के याद में मंदिर बनवाने का यह आईडिया पद्मावती के दिमाग में कब आया जब उसके पति उसके सपने में आए। पद्मावती से पूछने पर उसने बताया कि उसके पति ने स्वयं उसके सपने में आकर उनके लिए मंदिर बनवाने की बात कही। उसी बात को अपने दिल पर ले कर पद्मावती ने तुरंत ही अपने गांव में अपने पति की स्मृति में एक मंदिर बनवा दिया और रोज पति की मूर्ति की आराधना करने लगी।

ABPLive
पद्मावती का कहना है कि इस मंदिर में उसके पति का दर्शन करने बहुत सारे लोग आते जाते रहते हैं। कोई महिला अपने पति के प्रेम में इस हद तक दूब जाएगी गए उसकी याद में मंदिर ही बनवा दे ऐसा किस्सा पहली बार सुनाई दे रहा है।
