दोस्तों सोशल मीडिया के माध्यम से हम आए दिन ऐसी कुछ खबरें सुनते रहते हैं जिन्हें सुनकर सच में दूसरे लोगों की मदद करने का मन करता है और हमेशा परोपकारी बंद कर देश की उन्नति करने की इच्छा मन में जागृत होती है। हमारे देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हैं और अपने देश की अप्रत्यक्ष रूप से सेवा करते रहते हैं। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के एटा जिले से सामने आई है जहां पर एक महिला ने अपनी चंट बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए बहुत बड़ी दुर्घटना होने से रोक दी और कई लोगों की जान बच गई।
टूटी हुई दिखी ट्रेन की पटरी
हम जिस घटना के बारे में बता रहे हैं वह घटना उत्तर प्रदेश के एटा जिले में घटित हुई है। एक महिला रोजमर्रा की तरह अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए खेतों में मजदूरी करने के लिए घर से निकली। खेतों में जाने के लिए वही महिला रेल की पटरी से होकर गुजरती थी कि तभी अचानक उसकी सजग दृष्टि के इस्तेमाल से महिला ने रेल की पटरी एक जगह से टूटी हुई देखी और तुरंत उसी पटरी से आती हुई ट्रेन को रोकने का प्रयास किया जिसमें वे सफल भी रही। महिला ने तुरंत अपनी साड़ी जो की लाल रंग की थी उसका इस्तेमाल करके ट्रेन को रोक दिया दुर्घटना होने से बचा लिया।
महिला ने अपनी साड़ी का किया ऐसे इस्तेमाल
यह घटना उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आने वाले अवागढ़ ब्लॉक के गुलरिया गांव की है। इस गांव में रहने वाली श्रीमती ओमवती नाम की महिला रोजाना खेतों में मजदूरी करने के लिए जाती है और रेल की पटरियों से होकर ही गुजरती है। अचानक रेल की पटरी से गुजरते हुए महिला को पटरी टूटी हुई दिखाई दी जिस पर से अगर रेलगाड़ी गुजर जाती है तो शायद बहुत बड़ा हादसा हो सकता था जिसके बाद जान माल के भी हानि हो सकती थी। यह देख महिला ने तुरंत अपनी लाल रंग की साड़ी निकाली और कुछ लकड़ियों के सहारे से अपनी साड़ी को ट्रेन की पटरी के ऊपर ब्लॉक बना कर खड़ा कर दिया।
श्रीमती ओमवती।
सुबह खेत पर काम करने जा रही थीं।
ट्रैक पार करते समय अचानक टूटी पटरी पर नजर पड़ गई।
ट्रेन आने वाली थी, इन्होंने समझदारी दिखाते हुए अपनी लाल रंग की साड़ी को लकड़ियों की मदद से ट्रैक पर खड़ा कर दिया।
ट्रेन रोकी गई, पटरी ठीक हुई तब 30 मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई।👏 pic.twitter.com/j4SJPTN3kl— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) March 31, 2022
हादसा होने से टल गया
महिला के द्वारा दिए गए इस जुगाड़ू रेड सिग्नल को देखकर पटरी से आने वाली ट्रेन रुक गई और उस टूटी हुई पटरी की मरम्मत कराई गई। मरम्मत कराने के बाद वह रेलवे लाइन फिर से शुरू कर दी गई। लेकिन इस महिला ने जो सराहनीय काम किया है इसलिए उसकी काफी ज्यादा प्रशंसा की जा रही है। महिला के द्वारा किए गए इस सराहनीय काम की जानकारी सचिन कौशिक नाम के एक पुलिस अफसर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की जिसके बाद सचिन कौशिक के द्वारा ट्वीट किए गए इस घटनाक्रम के ऊपर लोग महिला की प्रशंसा करते नहीं थक रहे।
