जरा हटके

हाथ में मां की फोटो लेकर शादी के मंडप में आई दुल्हन, सभी लोग हुए भावुक

दोस्तों हर व्यक्ति के जीवन में उसकी शादी एक बहुत बड़ा समारोह होता है। हर कोई चाहता है कि उसकी शादी इतनी यादगार बन जाए कि सभी लोग शादी के उन पलों को हमेशा के लिए अपने जहन में समा ले। ऐसा करने के लिए कई लोग अपनी शादी में अलग अलग तरीके से कुछ नया करने के बारे में सोचते रहते हैं। परंतु एक दुल्हन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसने अपनी शादी में कुछ ऐसा किया जिसे देखकर सभी लोग भावुक हो गए।

दरसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो किसी शादी समारोह का है। शादी के मंडप में जैसे ही दुल्हन की एंट्री होती है तो सभी लोग देख कर चौक जाते हैं। दुल्हन अपने हाथ में अपनी दिवंगत मां का फोटो लेकर शादी के मंडप में आती है। इसके साथ ही दुल्हन अपने पिता का हाथ पकड़ते हुए मंडप में आ रही है। दुल्हन के हाथ में दिवंगत मां का फोटो देखकर सभी लोग काफी भावुक हो गए।

कोई भी बेटी चाहती है कि उसकी शादी में उसके माता-पिता दोनों उपस्थित रहे क्योंकि शादी जीवन में बेटियों के लिए एक ऐसा फल होता है जब अपने माता-पिता को विदाई देकर अपने नए घर में रहने के लिए जा रही होती है। इसीलिए इस दुल्हन ने अपने हाथ में अपनी दिवंगत मां का फोटो लेकर भी अपनी शादी में अमूर्त रूप से मां को उपस्थित करने की कोशिश की।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया पूर्णविराम वीडियो में दुल्हन सहित दुल्हन के पिता और बाकी कई लोग भी रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को जो कोई देख रहा है तो उस पर भावुक कर देने वाली प्रतिक्रिया दे रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि इस वीडियो को देखकर सचमुच में रोना आ गया। अपनी मां के प्रति दिखाएं इस अदा में प्रेम के लिए इस दुल्हन को कोटि-कोटि सलाम।

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Harsh

This website uses cookies.