कई सारे जानवर इतने बुद्धिमान होते हैं कि उनकी हरकतों को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है। ऐसे बुद्धिमान जानवरों में सामान्य तौर पर डॉल्फिन और चिंपैंजी पाए जाते हैं। बताया जाता है कि चिंपैंजी इतने होशियार होते हैं कि वह बहुत जल्द ही किसी भी चीज को सीख लेते हैं और वह इंसान की नकल भी कर लेते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि चिंपैंजी और मनुष्य दोनों एक दूसरे का 98.8 प्रतिशत गुण साझा करते है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चिंपैंजी नजर आ रहा है। यह चिंपैंजी बिल्कुल इंसानों की तरह ही कपड़े धोता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को लोगों के द्वारा काफी वायरल किया जा रहा है और चिंपैंजी के द्वारा की जा रही इस हरकत को काफी हैरानी के साथ देखा जा रहा है। क्योंकि किसी जानवर के द्वारा ऐसा किया जाना शायद पहली बार ही दिखाई दे रहा हो।
वीडियो में हम देख पा रहे होंगे कि एक चिंपैंजी के हाथ में पीले रंग की टीशर्ट है। पहले वह टीशर्ट को अच्छे से फैलाता है और फिर उसके ऊपर साबुन लगाता हुआ उसे रगड़ रगड़ कर धोता है। चिंपैंजी के द्वारा टीशर्ट बिल्कुल ऐसी ही धोई जा रही है जैसे किसी मनुष्य के द्वारा कपड़े धोए जाते हो। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
चिंपांजी के ऐसे ही और भी कई वीडियोस वायरल होते रहते हैं जिनमें चिंपैंजी बिल्कुल इंसानों की तरह हरकतें करते हुए दिखाई देते हैं। कई बार वे अपने बच्चों के साथ लाड प्यार करते और उनके साथ मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं तो कई बार एक दूसरे की परवरिश करते हुए भी चिंपैंजी के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही यह वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
This website uses cookies.
Leave a Comment