जरा हटके

मदर डॉगी पिला रही टाइगर के बच्चों को दूध, लोगों ने कहा मां आखिर मां होती है

दोस्तों सोशल मीडिया के माध्यम से हम आए दिन कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो देखते रहते हैं जिन्हें देखकर हमें तो अपनी आंखों पर भी विश्वास नहीं होता। आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि मां आखिर मां होती है। फिर चाहे वह इंसान की मां हो या फिर जानवरों की मां हो। मां किसी भी बच्चे में भेदभाव नहीं करती और सभी बच्चों को एक समान देखती है।

इसी कहावत को साक्षात स्वरूप देता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सफेद कलर की फीमेल डॉगी दिखाई दे रही है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि एक डॉगी का दूध पीने वाले बच्चे इसके नहीं है बल्कि किसी शेरनी के है। ऐसा नजारा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा।

जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है वह तो सबसे ज्यादा हैरान होकर यही सोच रहा है कि आखिर कैसे शेरनी के बच्चे एक कुत्तिया का दूध पी रहे हैं। वही यह कुत्तिया भी बहुत ही आराम से बैठकर शेरनी के बच्चों को दूध पिला रहे हैं। मानो ऐसा लग रहा है कि इस कुत्तिया ने इन शेरनी के बच्चों को अपने ही बच्चे समझ लिया और इसीलिए वह उन्हें दूध पिला रही है।

अक्सर जब चिड़िया घर में कोई जानवर मर जाता है ऐसे में उस जानवर के बच्चों की देखभाल करने के लिए दूसरा फीमेल जानवर वहां पर लाकर रखा जाता है। या फिर कुछ परिस्थितियों में जब छोटे-छोटे बच्चों को उनकी मां दूध नहीं पिला पाती तो ऐसी परिस्थिति में भी चिड़ियाघर में चिड़ियाघर में किसी दूसरे जानवर को लाकर उन बच्चों को दूध पिलाया जाता है। लेकिन यहां पर तो पूरा नजारा ही उल्टा है।

 

दूसरे जानवर के रिप्लेसमेंट के तौर पर उसी जानवर को लाया जाता है जो उसी प्रजाति का है। लेकिन यहां पर आप देख सकते हैं कि सफेद कलर कि यह फीमेल डॉगी किस तरह से प्यार से शेरनी के बच्चों को दूध पिला रही है। इस वीडियो पर लोग बढ़-चढ़कर लाइक और कमेंट कर रहे हैं और इस वीडियो को हर तरफ शेयर कर रहे हैं। यह एक मातृत्व की जीती जागती और सबसे बड़ी मिसाल है जो जानवरों में भी दिखाई देती हैं।

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Harsh

This website uses cookies.