महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन में किसी न किसी अनोखी खबर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हैं और उनके द्वारा शेयर किए गए सभी कंटेंट्स को काफी लाइक मिलते हैं और उस पर प्रतिक्रिया भी काफी अधिक मात्रा में आती है। ऐसा ही एक वीडियो इस बार भी आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें हम देख पा रहे होंगे कि एक बाइक सवार बाइक की पिछली सीट पर बैठा है और बाइक रास्ते पर अपने आप दौड़ रहे हैं जिसका ड्राइवर गायब है। बाइक काफी तेज रफ्तार से चल रही है और बाइक पर बैठा हुआ व्यक्ति आराम से बैठा है जैसे कि कोई अन्य व्यक्ति बाइक चला रहा हो जो हमें आंखों से दिखाई नहीं दे रहा।
अपने टि्वटर हैंडल से आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा “मुसाफिर हूं यारों ना चालक है ना ठिकाना।” दरअसल यह वीडियो किसी अन्य अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने उसे रिट्वीट करते हुए वीडियो शेयर किया। आनंद महिंद्रा के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को बहुत ही जल्द लाखों लाइक मिल गए।
आनंद महिंद्रा आए दिन ऐसे ही वीडियोस और फोटोस शेयर करते रहते हैं। बता दें कि आनंद महिंद्रा न केवल बिजनेसमैन है बल्कि उन्हें समाज सेवा करने में भी काफी रूचि है। कई बार आनंद महिंद्रा ने जरूरतमंद लोगों को मदद करके उनको सहारा दिया है। इतना ही नहीं आनंद महिंद्रा ने कई बार ऐसे लोगों को भी सम्मानित किया है जिनके आविष्कार अविष्कार ने काफी लोगों की मदद की।
This website uses cookies.
Leave a Comment