आमतौर पर आप जब ट्रेन या किसी वक्त सफर करते हैं तो जब भी ट्रेन या बस किसी स्टेशन या गांव में रूकती है तो कई सारे तेरी वाले बस और ट्रेन के अंदर घुस जाते हैं और उनके पास मौजूद सामान बेचने लगते हैं। अपना सामान बेचने के लिए यह फेरीवाले अलग अलग तरीके की आवाजें निकालते हैं और कोई फेरीवाले तो अलग-अलग डायलॉग बोलकर भी अपना सामान बेचते हैं।
लेकिन दोस्तों जरा कल्पना करिए कि आप हवाई जहाज में बैठे हैं और अचानक हवाई जहाज में कोई फेरीवाला वैसे ही डायलॉग और आवाजों के साथ अपना सामान बेचने चला आए तो आपको कैसा लगेगा? शायद आपको यकीन ही नहीं होगा। क्योंकि हवाई जहाज में खेड़ी वालों को घूमने की कोई इजाजत नहीं होती है और ना ही हवाई जहाज में बैठकर हम बाहर का कोई सामान खरीद सकते हैं।
हवाई जहाज में घुस गया फेरीवाला
लेकिन सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के अंदर कोई फ्री वाला लड़का उसी अंदाज में अपना सामान और खाने-पीने की चीजें भेजता दिखाई दे रहा है जिस अंदाज में ट्रेन और बस में बेचा जाता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो ट्रेन या किसी बस का नहीं है बल्कि यह वीडियो हवाई जहाज के अंदर का है।
लेकिन दोस्तों वीडियो के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल यह सचमुच का फेरीवाला नहीं है बल्कि हवाई जहाज के अंदर बैठा हुआ ही एक पैसेंजर है। यह अपने दोस्तों के साथ मस्ती मजाक करने के लिए हवाई जहाज के अंदर फेरीवाले की एक्टिंग करने लगा। वही इसका दोस्त भी इसकी इस मजेदार कॉमेडी एक्टिंग का वीडियो बनाने लगा।
लोगों को काफी पसंद आ रहा वीडियो
यह बंदा इतनी जबरदस्त फेरीवाले की नकल कर रहा है कि इसके आसपास बैठे हुए लोग भी इसे देख कर हंस रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और विश्व वीडियो पर लोग भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों को इस लड़के के द्वारा की गई एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। क्योंकि यह वीडियो काफी दादा यूनिक है। शायद ही पहले कोई फेरीवाले ने इस तरह से हवाई जहाज में अपना सामान बेचने की कोशिश की होगी।
This website uses cookies.
Leave a Comment