अभी देश और दुनिया भर में वैक्सीन लगाये जाने को लेकर के तेजी के साथ में बहुत कुछ है जो किया जा रहा है और ये बात हम भी बहुत ही अच्छे से जानते है कि टीकाकरण का अभियान सरकार हम सबकी भलाई के लिए ही चला रही है और हर कोई अपने अपने हिसाब से टीके लगवाने लग रहा है. अभी के लिए ये काफी जरूरी भी हो गया है, मगर सबसे बड़ा सवाल ये है कि जो भी टीके है वो वो हमें सुरक्षा देंगे तो कब तक देंगे? जाहिर तौर पर बात तो ये ही है.
अभी के लिए कुछ एक टीको की घोषणा इस मामले में आयी है. अभी फ़िलहाल सबसे चर्चित वैक्सीन फाइजर और मोडेरना इन दोनों का कहना है कि हमारा जो टीका है वो कम से कम 6 महीनो तक तो आपको सुरक्षा देगा ही देगा, ये एक मिनिमम टाइम है, बाकी आगे ये कितना ज्यादा देगा ये रिसर्च करना पड़ेगा.
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अभी इन टीको को लगे हुए ज्यादा वक्त हुआ नही है और जब डाटा आएगा तब सारा सच खुलेगा. वही बात करे भारत में लग रही कोवी शील्ड की तो इस पर कुछ कह नही सकते है, कुछ आर्टिकल कहते है कि ये हो सकता है लाइफ लॉन्ग तक इफ़ेक्ट कर जाए और कुछ का कहना है ऐसा होगा नही क्योंकि वायरस जो है वो वक्त वक्त पर म्यूटेट करता रहेगा और ऐसे केस में हम लोगो को अपनी वैक्सीन को भी अपडेट करता रहना पड़ेगा.
ये चीजे अपने आप में चिंता में तो डालती है लेकिन साथ ही साथ में एक उम्मीद भी जगाती है कि आने वाले वक्त में हम इसी की मदद से ही इस करोना को हार का स्वाद चखाएंगे और आने वाले वक्त में कई सारी चीजे है जो सही मायनों में नजर आएगी.
This website uses cookies.
Leave a Comment