हम अक्सर ही इस बात को लेकर के शिकायत करते है कि भारत की जो मुद्रा है यानी रूपया है वो अमेरिकी डॉलर आदि से काफी अधिक कमजोर है और इसलिए जब भी हम लोग अमेरिका या किसी भी विकसित देश में घूमने के लिए जाते है तो फिर वहाँ पर हमें उतना खर्च करने में आनंद नही आता और सोच सोचकर के पैसा बहाना पड़ता है, मगर आज हम लोग आपके सामने एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे है जो अपने आप में अलग ही लेवल पर है और वहां पर खूब ज्यादा पैसा भी आप बना सकते है.
इरान की मुद्रा है भारत के मुकाबले काफी कमजोर
|आज की तारीख में अगर हम लोग भारत के रूपये और इरानियन रियाल की बात करे तो भारत का सिर्फ 1 रूपया ही इरान की 580 रियाल के बराबर है. वहाँ पर चीजे भी काफी अधिक सस्ती पडती है अगर आप उनको रूपये के माध्यम से खरीदने के लिए जाए, इसलिए जो भारतीय सस्ते में विदेश घूमने के लिए जाने के शौक़ीन है वो इस देश का रूख जरुर कर सकते है.
अमेरिकी प्रतिबंधो के कारण कमजोर हुई है ईरान की मुद्रा
एक समय पहले तक ईरान की मुद्रा इतनी ज्यादा खराब और कमजोर नही थी क्योंकि ईरान भी अपने आप में तेल का निर्यातक देश रहा है, मगर दिक्कत ये हो गयी कि उसने अमेरिका से लोहा ले लिया जो जाहिर तौर पर नही करना था. अब उसके ऊपर जो भी प्रतिबन्ध लगे है उसके कारण दिन ब दिन उसकी मुद्रा की वैल्यू गिरती जा रही है और आज काफी ज्यादा उनकी हालत खराब है.
टूरिस्ट्स का करते है खूब सम्मान, कल्चर भी शानदार
अगर हम बात करे ईरान के लोगो की तो वो काफी अच्छे और बेहतरीन लोग माने जाते है. वहां पर टूरिस्ट काफी ज्यादा कम आते है इस वजह से वहां के लोग टूरिस्ट से पैसा भी कम लेते है. एक यूट्यूबर की दी गयी जानकारी के अनुसार तो वो लोग टूरिस्ट्स से पैसे तक लेने से मना कर देते है और कल्चर भी वहां का काफी ख़ास माना जाता है.
