Connect with us

Hi, what are you looking for?

जरा हटके

पति 101 साल का और बीवी 90 साल की, फिर भी नये कपल की तरह दोनों करते है रोमांस

कहते है प्यार कभी भी बूढा नही होता है. ये कहावत आपने अब तक तो सिर्फ सुनी ही सुनी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसा उदाहरण दिखाने वाले है जिसको देखकर के आप कहेंगे कि हकीकत में भी कुछ ऐसा ही है. खैर जो भी है अभी जो किस्सा है वो काफी खास सा भी है और इसको देखने के बाद में आप कहेंगे कि वाकई में बाकी के जो दुसरे कपल्स आदि होते हिया उनको भी इनसे कुछ न कुछ सीख लेने की जरूरत तो है. चलिए फिर आपको पहले तो पूरी जानकारी दे देते है.

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे की तरफ से एक प्यारे से कपल के बारे में और उनका जीवन शेयर किया गया है जिसमे एक दद्दू है और एक दादी है. जहाँ पर दादा जी की उम्र 100 के पार जा चुकी है वही दादी की उम्र यही कोई 90 के आस पास की है. दोनों उम्र से बूढ़े जरुर हो गये है लेकिन दिल से और अपनी हरकतों से तो आज भी वैसे ही जवान टाइप के नजर आते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Humans of Bombay (@officialhumansofbombay)

ये एक दुसरे के साथ में डांस करते है, गाने गाते है, एन्जॉय करते है और जब कभी भी दादा जी कोई काम करने के लिए जाते है या फिर करते है तो फिर उसमे दादी की आज भी सलाह जरुर लेते है. दादा जी दादी जी को फूल भी देते है और साथ में हीये दोनों मिलकर के खाना वगेरह भी खाते है, इनको मानो दुनिया से तो कोई मतलब ही नही है दोनों एक दुसरे के साथ में ही पूर्ण है और यही चीज इनको सबसे अलग व सबसे ज्यादा ख़ास भी बना देती है.

खैर जो भी है अगर हम लोग बात करते है सही मायनों में तो फिर कही न कही ये कपल आजकल के टाइम के लोगो के लिए अपने आप में एक आइडियल बन सकता है क्योंकि हर कोई इतना अच्छे से एन्जॉय जवानी में भी अपनी लाइफ को नही कर रहा है जितना ये लोग इस उम्र में कर रहे है और यही सुखी जिन्दगी का राज भी है.

Facebook Comments
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

यह भी पढ़ें

धर्म

हर कोई व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में कोई न कोई कार्य करता रहता है. हर कोई अपने जीवन में कुछ हासिल कर लेना चाहता...

मनोरंजन

फिल्म जगत में वैसे तो हीरोज की ही चलती आयी है और ये बात हम लोग काफी ज्यादा अच्छे तरीके से जानते भी है...

स्वास्थ्य

आयुर्वेद अपने आप में बहुत ही अधिक शानदार चीज मानी जाती है और हम लोग इस बात को मानते भी है कि कही न...