कहते है प्यार कभी भी बूढा नही होता है. ये कहावत आपने अब तक तो सिर्फ सुनी ही सुनी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसा उदाहरण दिखाने वाले है जिसको देखकर के आप कहेंगे कि हकीकत में भी कुछ ऐसा ही है. खैर जो भी है अभी जो किस्सा है वो काफी खास सा भी है और इसको देखने के बाद में आप कहेंगे कि वाकई में बाकी के जो दुसरे कपल्स आदि होते हिया उनको भी इनसे कुछ न कुछ सीख लेने की जरूरत तो है. चलिए फिर आपको पहले तो पूरी जानकारी दे देते है.
अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे की तरफ से एक प्यारे से कपल के बारे में और उनका जीवन शेयर किया गया है जिसमे एक दद्दू है और एक दादी है. जहाँ पर दादा जी की उम्र 100 के पार जा चुकी है वही दादी की उम्र यही कोई 90 के आस पास की है. दोनों उम्र से बूढ़े जरुर हो गये है लेकिन दिल से और अपनी हरकतों से तो आज भी वैसे ही जवान टाइप के नजर आते है.
View this post on Instagram
ये एक दुसरे के साथ में डांस करते है, गाने गाते है, एन्जॉय करते है और जब कभी भी दादा जी कोई काम करने के लिए जाते है या फिर करते है तो फिर उसमे दादी की आज भी सलाह जरुर लेते है. दादा जी दादी जी को फूल भी देते है और साथ में हीये दोनों मिलकर के खाना वगेरह भी खाते है, इनको मानो दुनिया से तो कोई मतलब ही नही है दोनों एक दुसरे के साथ में ही पूर्ण है और यही चीज इनको सबसे अलग व सबसे ज्यादा ख़ास भी बना देती है.
खैर जो भी है अगर हम लोग बात करते है सही मायनों में तो फिर कही न कही ये कपल आजकल के टाइम के लोगो के लिए अपने आप में एक आइडियल बन सकता है क्योंकि हर कोई इतना अच्छे से एन्जॉय जवानी में भी अपनी लाइफ को नही कर रहा है जितना ये लोग इस उम्र में कर रहे है और यही सुखी जिन्दगी का राज भी है.
