जरा हटके

सिर्फ 6 गज की जमीन पर बना 3 मंजिला घर, सारी सुविधाओं से लैस, लोग दूर दूर से देखने आते हैं

दुनिया में हमें कई ऐसे अजूबे देखने को मिलते हैं जिसे देख कर व्यक्ति काफी आश्चर्यचकित हो जाता है। ऐसा कुछ देखने पर हमें काफी हैरानी होती है कि दुनिया में ऐसा भी हो सकता है। एक ऐसा ही अजूबा हमारे देश की राजधानी दिल्ली में भी है। दरअसल किसी ने केवल 6 गज की जमीन पर तीन मंजिला इमारत खड़ी की और इतना ही नहीं उस घर में सारी सुख सुविधाएं दी उपलब्ध है।

ऐसी है घर की रचना

दिल्ली के बुराड़ी में एक ऐसा घर है जो केवल 6 गज की जमीन पर ही बना हुआ है। यह घर 3 मंजिला इमारत है। इस घर के ग्राउंड फ्लोर पर बाथरूम है। सीढिया चढ़े तो ऊपर बेडरूम है और बेडरूम के साथ भी एक बाथरूम है। और सीढ़ियां चढ़कर सबसे ऊपर के मंजिल पर किचन बनाया गया है। इस घर में सारी सुविधाएं बनाई गए हैं जो घर में रहने वालों के लिए जरूरी है।

घर में सभी सुविधाएं हैं

घर के अंदर किचन, बैडरूम, हॉल और बाथरूम सब कुछ आधुनिक तरीके से बनाया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अजूबे घर का किराया मात्र ₹3500 लिया जाता है। इस घर में पिंकी नाम की एक महिला रहती है उस महिला का पति किसी कंपनी में ड्राइविंग का काम करता है। घर के बारे में पिंकी ने बताया कि इस घर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते रहते हैं।

इस आदमी का है घर

उन्होंने बताया कि यह घर अरुण कुमार नाम के एक मिस्त्री ने बनाया था। यह जमीन भी अरुण कुमार की थी और आंदोलन कुमार ने इस घर को खुद डिजाइन किया था। कुछ साल तक अरुण कुमार इस घर में रहे लेकिन उन्होंने कुछ साल बाद यह घर पवन कुमार नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया। पवन कुमार फिलहाल इस घर के मालिक हैं लेकिन उन्होंने यह घर किराए पर दे रखा है।

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Harsh

This website uses cookies.