जरा हटके

घर में कौनसा जानवर रखने से आती है सुख समृद्धि और किसके रखने से आएगी अशांति

आम तौर पर हम लोग अपने घरो में पशु पालते ही है और इनका होना अपने आप में बहुत ही अधिक अच्छा माना गया है क्योंकि मनुष्य को जब जन्म दिया गया था तब ही ईश्वर ने उसे एक कर्तव्य दे दिया था कि जब भी मनुष्य जन्म लेगा तो धरती पर जन्म लेने वाले बाकी जीवो का दायित्व भी उस पर होगा क्योंकि वो बुद्धि में सबसे श्रेष्ठ होगा. हर पशु जिसे वो पालेगा उससे उसको अलग अलग लाभ की प्राप्ति होगी. आज हम आपको यही सब कुछ है जो बताने वाले है.

कुत्ता 

अगर किसी घर में कुत्ता पाला जाता है तो उस घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा का वास नही होता है और न ही कोई बुरी आत्मा उस घर में प्रवेश करती है. एक कुत्ते की तुलना पाताल लोक के द्वार रक्षक से की गयी है यानी वो हमेशा आपके घर में बुरी नजर, काला मेजिक, आत्मा आदि को आने से रोके रखता है. ये इसकी बड़ी खासियत है.

बिल्ली 

एक बिल्ली का होना घर के अन्दर काफी अच्छा और शुभ माना गया है. कहा जाता है जिस घर में बिल्ली होती है उस घर में कभी भी कलह और क्लेश नही होते है. आपसी परिवार की लड़ाई आदि एक बिल्ली के आने भर से ही समाप्त हो जाती है और सब लोग सुख शान्ति से रह भी पाते है.

कछुआ 

कछुआ अपने आप में धन आगमन को आपके घर के अन्दर आकर्षित करता है, इसलिए अगर आप अपने घर के अन्दर कछुआ पालते है तो इससे बेहतर और कुछ नही है. माना जाता है कि अगर कछुए को पाला जाए तो फिर ये घर के अन्दर बड़ी ही सुख समृद्धि लेकर के आता है.

गाय 

गाय को तो वैसे भी पूजनीय माना गया है. अगर गाय को कोई भी व्यक्ति अपने घर में स्थान देता है तो उसके घर में हमेशा आरोग्य रहता है, घर के लोग कभी भी बीमार नही पड़ते है और जीवन में हमेशा सुख शान्ति भी बनी ही रहती है ये बड़ी ही ख़ास और जानने वाली बात है.

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Yuvraj Solanki

This website uses cookies.