अक्सर हम कहीं यात्रा पर जाते हैं या किसी काम के सिलसिले में दूसरे देश या शहर में जाते हैं तो रहने के लिए सामान्य रूप से स्थानीय होटल का ही प्रयोग करते हैं। ऐसा भी देखा जाता है कि कई लोग होटल में रहने के बाद उस होटल की कुछ चीजों को चेक आउट करने के बाद अपने साथ अपने घर ले आते हैं। ऐसे में कुछ लोगों पर चोरी का आरोप भी लग जाता है परंतु वह चोर नहीं होते। लेकिन हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप होटल में से यह 6 चीजें मुफ्त में अपने घर ला सकते हैं और इसके लिए आपको चोर भी नहीं कहा जाएगा।
1. टूथपेस्ट और टूथब्रश
होटल में जाने पर कई लोग वहां पर सामान्य तौर पर अपने साथ ही अपना टूथपेस्ट और टूथ ब्रश लेकर जाते हैं। परंतु कई होटलों में आपको उस होटल का लोगो लगा हुआ टूथ ब्रश और टूथपेस्ट दिया जाता है। उनके द्वारा दिया गया टूथब्रश और टूथपेस्ट भी आप अपने घर ला सकते हो जिस पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। रोक होगी भी नहीं क्योंकि उस पर उस होटल के नाम का लोगो लगा हुआ होता है जिससे उनके होटल का प्रचार भी होता है।
2. रेजर और शेविंग क्रीम
आपको होटल में ठहरने के दौरान होटल की ओर से रेजर और शेविंग क्रीम भी प्रदान किया जाता है। यह शेविंग क्रीम भी अच्छे ब्रांड का होता है। यदि आप चाहो तो यह शेविंग क्रीम और रेजर भी अपने साथ अपने घर लेकर आ सकते हो वह भी मुफ्त में। होगी क्यों ना क्योंकि आपके द्वारा प्रयोग किया गया रेजर दूसरा कोई प्रयोग करेगा भी नहीं।
3. शैंपू और कंडीशनर
होटल में रहने के दौरान आपको उच्च दर्जे का शैंपू और कंडीशनर भी दिया जाता है। यह शैंपू और कंडीशनर होटल मैनेजमेंट की ओर से विशेष रूप से अच्छे ब्रांड का दिया जाता है। यदि आप को दिया गया शैंपू और कंडीशनर घर लाने की इच्छा है तो आप उसे भी अपने साथ मुफ्त में अपने घर ला सकते हो।
4. चाय और कॉफी
किसी अच्छे होटल में रुकने पर आपको समय-समय पर चाय और कॉफी दी जाती है। आप जितनी बार चाय और कॉफी ऑर्डर करोगे उतनी बार आपको चाय और कॉफी लाकर दी जाएगी। कई होटलों में बनी बनाई चाय या कॉफी दी जाती है तो कुछ होटलों में टी बैग दी जाती है। आप होटल में दी जाने वाली यह टी बैग भी अपने साथ अपने घर लेकर आ सकते हो।
5. जूते चमकाने की पॉलिश किट
आपको होटल में जूते चमकाने के लिए पॉलिश और पूरी किट दी जाती है। यदि आप अच्छे होटल में रुके हुए हो तो आप को दी जाने वाली जूते चमकाने की पॉलिश भी अच्छे ब्रांड की होती है। यह पॉलिश की भी आप अपने साथ मुफ्त में अपने घर ला सकते हो जिस पर किसी प्रकार का होटल की ओर से चार्ज नहीं लगाया जाएगा।
6. स्नेक्स और ब्रेकफास्ट
होटल में रुकने के दौरान आपको स्नेक्स भी दिए जाते हैं और ब्रेकफास्ट भी दिया जाता है। ब्रेकफास्ट और अपने आपको आपकी पसंद का ही दिया जाता है। जो कुछ भी आप आर्डर करोगे वही आपके समक्ष परोसा जाएगा। यदि आप चाहो तो यह स्नेक्स और ब्रेकफास्ट भी अपने साथ अपने घर मुफ्त में ला सकते हो।
This website uses cookies.
Leave a Comment