T20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है और आने वाले 24 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होने वाला है। इस मैच को लेकर क्रिकेट के फैंस में काफी उत्साह बना हुआ है। इसके साथ ही प्रतिवर्ष भारत पाकिस्तान मैच के पहले टीवी पर मौका मौका वाली ऐड शुरू हो जाती है और इस बार भी वही ऐड अपने नए रूप में प्रस्तुत की गई है। इस बार एडमिन पाकिस्तानी जर्सी पहने एक्टर पटाखे लेकर दुकान में पटाखों के एक्सचेंज में टीवी खरीदने के लिए जाता हुआ दिखाई देता है।
हम इस लेख में उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस ऐड में हमेशा दिखाई देता है। उस एक्टर का नाम विशाल मल्होत्रा है और वह दिल्ली का रहने वाला है। पेशे से विशाल मल्होत्रा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उन्होंने साल 2012 में ही अपनी जॉब छोड़कर इंडस्ट्री में कदम रखा और इंडस्ट्री में ही अपना करियर बनाना चाहा। मौका मौका ऐड के मेकर्स को एक ऐसे व्यक्ति की तलाश थी जो चेहरे से थोड़ा पाकिस्तानी दिखाई दे। ऐसे में विशाल मल्होत्रा का भाग्य चमका और उन्हें इस ऐड के लिए चुना गया।
विशाल मल्होत्रा ने बताया कि इस ऐड से उनका पूरा जीवन ही बदल गया। विशाल मल्होत्रा ने बताया कि एक एक्टर चाहता है कि वह जिस क्षेत्र में कदम रखे वहां से उसके जीवन की नई शुरुआत हो। इस ऐड के माध्यम से उनका बहुत सपना पूरा हुआ और उनके जीवन की नई शुरुआत हुई। इस ऐड की वजह से ही उन्होंने मुंबई में अपना पहला नया घर खरीदा। साल 2015 के पहले उन्हें मैच देखने में भी बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं था परंतु बाद में उन्हें मैच देखने में भी काफी इंटरेस्ट आने लगा और उसके लिए भी 1 दिन की छुट्टी निकालने लगे। आने वाले 24 अक्टूबर के दिन भी विशाल मल्होत्रा ने अपने प्रोडक्शन वालों से 1 दिन की छुट्टी ली है ताकि वे भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देख सके।
यह ऐड करने के बाद विशाल मल्होत्रा को इंडस्ट्री में और भी कई मौके मिलने लगे। इतना ही नहीं उनका स्टार स्पोर्ट्स वालों के साथ करार भी हो गया। विशाल मल्होत्रा ने बताया कि इस ऐड के बनने के बाद उन्हें भी यकीन नहीं था कि लोगों के द्वारा इसे इतना रिस्पॉन्स मिलेगा। यह ऐड न केवल भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी काफी फेमस हुई। विशाल ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के लोगों के द्वारा कई बार फोन किए जाते हैं और कहा जाता है कि भाई इस बार हम जरूर पटाखे छोड़ेंगे। इतना ही नहीं पाकिस्तान के लोग विशाल से कहते हैं कि उनकी ऐड देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आती है।
This website uses cookies.
Leave a Comment