गर्मियों का सीजन लगते ही हर कोई अपने घर को ठंडा रखने के लिए विविध प्रकार के प्रयोग करता है। कुछ लोग घर में कूलर या पंखे का इस्तेमाल गर्मी के समय घर को ठंडा रखने के लिए करते हैं तो कुछ लोग घर में नया AC लगवाते हैं। अक्सर ऐसी खरीदने के लिए जब हम किसी दुकान में जाते हैं तो वहां पर हमसे सेलर एक सवाल पूछता है कि आपको कितने टन का AC चाहिए?
आमतौर पर हम देखते हैं टन (TON) का मतलब किसी वस्तु के वजन को मापने का एक मानक होता है। यह मानक एक विदेशी मानक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसे हजार ग्राम यानी एक किलोग्राम होता है और 100 किलोग्राम यानी भारतीय मानक में 1 क्विंटल होता है। इसी प्रकार 900 क्विंटल यानी विदेशी मानक के अनुसार 1 टन होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि AC का वजन 1 टन तो नहीं होता की खरीदते समय यह सवाल क्यों पूछा जाता है।
दरअसल AC खरीदने के लिए जो सवाल पूछा जाता है कि आपको कितने टन का एसी चाहिए? यहां पर टन का मतलब AC के वजन से ना होकर एसी के द्वारा कूलिंग किए जाने वाले एरिया से है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप 1 टन का AC खरीदते हो तो वह लगभग 100 स्क्वायर फुट एरिया को लगभग 1 टन बर्फ जितना कूलिंग कर सकता है।
यदि आप डेढ़ टन का AC खरीदते हो तो वह 100 से 200 स्क्वेयर फुट एरिया को डेढ़ टन बर्फ जितना कूलिंग प्रदान कर सकता है ऐसे ही यदि आपको 100 स्क्वायर फुट से अधिक एरिया को कुल करने के लिए AC चाहिए तो आप 3 टन का भी ऐसी खरीद सकते हो। तो यहां पर टन का मतलब AC के वजन से ना होकर उस एसी के द्वारा कूलिंग किए जाने वाले एरिया के वर्ग क्षेत्र से है। इसलिए आप जब भी AC खरीदने के लिए जाए तब इन बातों का ध्यान रखें कि आपको कितने बड़े कमरे के लिए AC चाहिए।
This website uses cookies.
Leave a Comment