अभी आप और हम जानते ही है कि आज का दिन काफी अधिक पावन और पवित्र है क्योंकि इस दिनों को हनुमान जयंती है और ये अपने आप में एक पर्व की तरह मनाया जाता है. हिन्दुओ में तो इसका महत्त्व किसी से भी छुपा हुआ नही है और अधिकतर लोग इसके बारे में बाते आदि करते हुए नजर आते रहते है. खैर जो भी है अगर हम लोग बात करते है हनुमान जी की तो यहाँ पर उनको प्रसन्न करने के लिए कुछ एक उपाय है जो लोग हनुमान जयंती के अवसर पर करते है.
अगर हम लोग बात करे उपाय की तो आपको हनुमानजी को प्रसन्न करने की तो फिर उसके लिए कुछ एक छोटे मोटे से उपाय होते हिया जो हम लोग कर सकते है और ये काफी अधिक अच्छे से कारगर भी होते है. इसके लिए एक सबसे छोटा सा और आसान का उपाय भी है.
इसके लिए आप सुबह सुबह ही जब कभी भी उठते है तो फिर उस समय नहा धोकर के एक बड का पत्ता तोड ले और इसके बाद में हनुमान जी की पूजा के दौरान उसे उनके पास में रखे और फिर केसर से भिगोकर के तीली की मदद से उस पर श्री राम का नाम लिख दे और हनुमान जी के पास में फिर से रख दे. ये बहुत ही कारगर और असरदार उपाय है जिससे वो सबसे अधिक प्रसन्न होते है.
एक और उपाय है आप इस दिन हनुमान जी को चोला भी जरुर चढ़ाए. इसके पहले आप नहा धोकर के अच्छे से तैयार जरुर हो जाए और खूब सही तरीके से तैयार हो जाए और फिर ही धोती पहनकर के चोला चढ़ाए, इसके लिये आप साथ में चमेली के तेल का उपयोग करेंगे तो और भी ज्यादा अच्छा माना जाएगा. कही न कही ये बहुत ही अधिक उपयोगी और बेहतरीन होता है.
This website uses cookies.
Leave a Comment