जिन्दगी में रूपया और पैसा तो हर किसी को चाहिए लेकिन उसके लिए लोग कभी भी उस तरीके से या तो कार्य करते हुए ही नजर नही आते है या फिर दिखाई देते है तो फिर भी उसमे उतनी अधिक प्रभावशीलता वाकई में नही होती है और ये बात तो हम भी जानते है. अगर हम लोग बात करे खुद माँ लक्ष्मी की तो वो भी यहाँ पर धन को लोगो को देने में ही भरोसा रखती है मगर कुछ चीजे है जिनके ऊपर हमे हमेशा कार्य करते रहना होता है. उसके बिना कुछ भी नही हो सकता है.
आलस
आलस वो सबसे पहली और महत्त्वपूर्ण चीज है जो जीवन से सबसे पहले निकाल दिया जाना चाहिए. शास्त्रों में तो आलस को ही मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु माना गया है. वो व्यक्ति जो आलस करता है और कार्य से अधिक तरजीह अपने शरीर के सुख को देने लग जाता है वो कभी भी जीवन में सफल तो हो ही नही सकता है और उस पर दैवीय शक्तियां भी कुपित ही नजर आती है.
अहंकार
वो व्यक्ति जो भी अहंकारी हो जाता है वो माँ लक्ष्मी का प्रिय कभी भी रह नही सकता है, जो भी लोग विनम्र होते है और मन से भी वैसे ही रहने की कोशिश भी करते है ऐसे लोग जीवन में न सिर्फ बहुत ही ज्यादा आगे तक जाते है बल्कि साथ ही साथ में ऐसे लोगो के जीवन में अच्छा समय भी काफी अधिक लम्बे समय तक चलता है. ये लोग धनी बनते है और इनके पास में जो पैसा है वो भी लम्बे समय तक टिका रहता है.
व्याभिचारी और खर्चीले मित्र
वो लोग जिनके पास में ऐसे मित्र है जो व्याभिचार करते है अधिक खर्च करते है और बुरी संगतियो को बढ़ावा देते है उनको जितना जल्दी हो सकता है उतना जल्दी जीवन से निकाल देना चाहिए क्योंकि आप कितने ही अच्छे हो लेकिन आपके आस पास का वातावरण ही खराब हो तो कभी भी आप ईश्वरीय कृपा के पात्र नही बन पायेंगे.
