हम जानते है कि व्यक्ति जीवन में हमेशा स्वस्थ और देहांत के भय से दूर जीना चाहता है लेकिन इसके लिए आपको ईश्वरीय कृपा की आवश्यकता सबसे अधिक होती है. अगर वो आपके पास में न हो तो फिर आप यहाँ पर कुछ कर ही नही सकते है और ये बात तो आप भी अच्छे से जानते ही है, इस कारण से कुछ एक उपाय होते है जो हम लोग कर सकते है और ये अपने आप में हमेशा से ही काफी उपयोगी देखे व माने जाते रहे है.
इसके लिए आपको सोमवार का दिन चुनना चाहिए क्योंकि वो सबसे उत्तम माना जाता है, इस दिनों को आप महादेव की पूजा के लिए सबसे उपयुक्त मान सकते है. इस दिन को आप सुबह सुबह जल्दी से उठ जाइए और उठकर के रूद्राक्ष की माला धारण करिए, इसके बाद में महादेव को कच्चा दूध और साथ में बेल पत्र अर्पित करिए. ये करने के बाद में आप कुल 108 बार महामृत्युंजय मन्त्र का जाप रूद्राक्ष माला के साथ में करिए. ऐसा करने से आपको काफी अधिक लाभ होते हुए नजर आ जायेगा और वो भी उसी दिन से.
आपको महसूस होगा कि आपके अन्दर एक विशेष प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा भरने लगी है जिसके कारण से आपके काम को कह लीजिये या फिर आप अपने बाकी की चीजो की बात ही कर लीजिये सबमें आपको काफी बढ़िया स्तर पर लाभ होते हुए नजर आएगा. आप एक नजर से ये बात कह ही सकते है बाकी तो अब जो भी है चीजे अपने हिसाब से परिवर्तित होती रहती है और ये बात हमसे अधिक बेहतर कोई जानता भी नही है. महादेव के आशीर्वाद से न सिर्फ आपकी उम्र और अधिक बढ़ेगी बल्कि साथ ही साथ में आप निरोग जीवन भी बिताएंगे.
इसके अलावा आप चाहे तो बुधवार के दिन गणपति पूजन भी कर सकते है, इसके प्रभाव से आपके कई सारे दुःख और पाप दूर हो जायेंगे आप जीवन में काफी शांत और सुख भी अनुभव करेंगे ये आपको मानकर के ही चलना चाहिए.
This website uses cookies.
Leave a Comment