धर्म

मकर कुम्भ और सिंह राशि वाले लोग रहे सावधान, 28 फरवरी से लगेगा महायोग

हाल ही में ज्योतिष गणनाओं के अनुसार कई राशियों के जीवन में बहुत ही बड़ा और भारी परिवर्तन देखने को मिल सकता है जो पहले कभी भी देखा नही गया है और ये अपने आप में अनोखा होगा क्योंकि यहाँ पर कुछ चीजे है जो आपके पक्ष में होगी और कुछ चीजे है जो आपके विपक्ष में होगी. इसमें कुल तीन राशियाँ मकर, कुम्भ और सिंह राशि से जुड़े हुए लोग सम्मिलित होंगे जिनके लिए ये खबर मुख्य रूप से मायने रखने वाली है क्योंकि अभी आपको इस पर सोचना और समझना बाकी रहेगा.

28 फरवरी से बदलेगी ग्रहों की चाल, मंगल सप्तम भाव को छोड़ेगा
इस 28 फरवरी के सायंकाल से इन तीनो ही राशियों के लिए बहुत ही सही खबर आप एक तरह से कह सकते है कि इनके लिए मंगल अब सप्तम भाव को छोड़ देगा इससे चंद्रमा प्रभावी होगा और इनके लिए अच्छी खबरे बनने और काम बनने के योग शुरू होने जा रहे है जो एक तरह से सकारात्मक संकेत है ऐसा आप कह भी सकते है.

व्यापार में अभूतपूर्व लाभ, संतान प्राप्ति के संकेत इन राशि से जुड़े हुए लोगो के लिए 28 फरवरी से लेकर अगले 16 मार्च तक व्यापार में अभूतपूर्ण उन्नति होने और फायदा बनने के योग बन रहे है जिसके कारण इनका काम और इनका व्यापार बहुत ही तेजी के साथ में आगे बढ़ने का कार्य करेगा और ये उस फायदे को अनुभव करेंगे जो अफ्ले कभी किया नही गया. साथ ही साथ में इनको संतान प्राप्ति का या फिर विवाह का सुख भी मिल सकता है जिसके लिए ये लोग लम्बे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे.

गणपति की पूजा करेगी कल्याण इन तीन राशि से जुड़े लोगो को हर बुधवार के दिन गणेश महाराज की पूजा करने के बाद में उन्हें पुष्प व मोदक का भोग चढ़ा देना चाहिए. ऐसा करने से अगर कोई समस्याएँ भी आ रही होती है तो वो भी दूर से ही समाप्त हो जाती है और आप एक बेहतरीन और शांत जीवन की प्राप्ति काफी अधिक आसानी के साथ में कर पाते है.

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Yuvraj Solanki

This website uses cookies.