आज बहुत ही अधिक शुभ दिन है जिस हिन्दू धर्म में काफी अधिक मान्यता भी दी जाती है. हम बात कर रहे है यहाँ पर बसंत पंचमी की जो अपने आप में बहुत ही माना हुआ पर्व है और लोगो के बीच में अपनी ये एक ख़ास पैठ भी रखता है. इस दिन माँ सरस्वती की पूजा भी की जाती है और इस पूजा के कारण से लोगो को ज्ञान विज्ञान की प्राप्ति होती है ऐसा माना गया है लेकिन क्या आप जानते है कि कुछ गलतियाँ है जो हमें बसंत पंचमी के दिन करने से बचना चाहिए क्योंकि अगर हम वो करते है तो हमे नुकसान हो सकता है.
चलिए फिर जानते है वो कुछ एक बाते जो इस दिन ध्यान रखने के लिए कही जाती है और अगर हम इनको ध्यान में नही रखते है तो फिर ऐसे में समस्या तो होती ही है और यहाँ पर भी हमें ऐसा ही कुछ होते हुए नजर आ रहा है. चलिए बसंत पंचमी के दिन किन बातो का धयान रखा जाना बेहद ही जरूरी होता है उसके बारे में जान लेते है.
वही बात करे माता को प्रसन्न करने की तो बसंत पंचमी के दिन को आप घर पर हवन रखवा सकते है, माँ सरस्वती के लिए पूजन आदि करवा सकते है और घर पर पीले रंग के चावल प्रसाद के रूप में बनवा सकते है तो वो और भी ज्यादा अच्छा होता है.
This website uses cookies.
Leave a Comment