ये है लक्ष्मी माँ की बड़ी बहन अलक्ष्मी, ये गलती करने वालो के घर आ जाती है और लाती है गरीबी
Advertisement
हर कोई अपने जीवन में चाहता है कि वो बहुत ही अच्छे तरीके से अपने आपको उंचाई पर स्थापित करे और जिन्दगी में जो भी चाहिए वो प्राप्त करे. इसके लिए कही न कही लक्ष्मी जी का घर में होना जरूरी है लेकिन साथ ही साथ में एक और चीज है जो जरूरी है और वो ये है कि आपके घर में अलक्ष्मी का वास नही होना चाहिए , जिनको लक्ष्मी माता की बड़ी बहन के रूप में भी माना जाता है. अधिकतर लोग इसको लेकर के अपने अपने मत रखते है और ये बात हम भी जानते है.
मगर हम लोग कुछ एक बाते बतायेंगे कि जिन जिन घरो में ये कुछ एक चीजे होती है या फिर पाई जाती है उस घर में अलक्ष्मी आकर के डेरा जमा लेती है और फिर जब वो वहां पर होती है तो फिर आप कितनी ही मेहनत कर ले लेकिन आपको सफलता नही मिलती है और घर में दरिद्रता भी आने लग जाती है.
Advertisement
ऐसा घर जहाँ पर सफाई नही होती है, लोग बहुत ही गंदे से और गंदगी में रहते है वहां पर लक्ष्मी जी का कभी नही लेकिन अलक्ष्मी का वास जरुर हो जाता है इसलिए कभी भी घर में गंदगी का वास बिलकुल भी किसी भी सूरत में न होने दे.
ऐसा घर जिसमे हमेशा वाद विवाद और झगडे आदि भी होते रहते है, उन घरो में अलक्ष्मी जी का वास हो जाता है और जब इस कारण से ये होता है तो फिर ये लम्बे समय तक वही पर ही रह जाती है और घर में फिर गरीबी बढ़ने लग जाती है.
एक और कारण है और वो है अपमान, ऐसा घर जिसमे प्रबुद्ध लोगो का, बुजुर्गो का और विद्वानों का अपमान होता है वहां पर भी अलक्ष्मी का वास हो जाता है और ऐसे में फिर घर में अमंगल हो जाने के चांस और अधिक रहते है.
Leave a Comment