अभी के लिए अगर हम लोग बात करते है कि अभी किस टाइप का और कैसा समय चल रहा है और तो फिर चीजे बहुत ही ज्याद़ा अलग सी हो गयी है और हम इनके हिसाब से जीवन को जी भी नही पा रहे है क्योंकि प्रसन्नता के लिए जीवन में जरूरी है कि हम अपने ऊपर दैवीय कृपा को बनाकर के रखे और अपने आपको इसी तरह से प्रसन्न भी करते रहे. अभी की बात अगर हम लोग करते है तो हाल ही में कुछ राशियों के ऊपर शनि की कृपा बदलकर के कृपालु बन चुकी है.
कुल पांच राशियाँ होगी प्रभावित, अच्छा समय होगा शुरू
अभी इस महीने की 26 तारीख से ये समय शुरू होगा और आने वाले फाल्गुन महीने के अंत तक ये चलने वाला है जिसके कारण से आपका समय काफी अधिक अच्छा और प्रभावी सा रहते हुए आपको नजर भी आएगा. आप ये देखिये कि इनका जो भी काम काफी समय से बिगड़ा हुआ था वो भी अच्छे से बनने लग जाएगा. ये बहुत ही अच्छी बात है जो इनके वक्त को काफी अधिक बेहतर करने वाला है. स्वास्थ्य से सम्बंधित चीजो में भी आप सुधार प्राप्त करेंगे. ये राशि होगी कर्क, मकर, सिंह, कुंभ और धनुु।
इन राशि से जुड़े हुए लोगो को और भी कई फायदे देखने को मिल सकते है, इनका काफी ज्यादा अटका हुआ धन निकल आएगा, पहले की फँस चुकी पेमेंट और उधर आदि भी आ जाएंगे, धन प्राप्ति के लिए भी कई नए मार्ग बनते हुए आपको नजर आने लगेंगे जिसके कारण से आपका दिन और समय बहुत ही ज्यादा अच्छा रहेगा। यही नही अगर इनके कोर्ट कचहरी आदि से जुड़े भी कोई लंबित मामले है तो फिर वो भी सुलझ ही जायेंगे और ये काफी ज्यादा अच्छा व सकारात्मक संकेत होगा, ऐसा आप कह या फिर मान सकते है।
अभी के लिए इन राशियों से जुड़े लोगों को शनि महाराज की पूजा हर शनिवार को करने की जरूरत है, किसी भी असहाय पशु की सहायता करे, उसे भोजन करवाये या फिर वो तकलीफ में है तो इसका उपचार करवाये आपको अधिकतम कृपा की प्राप्ति होगी।
