अभी हम बात कर रहे है कुछ ज्योतिष से जुड़े हुए बदलावों की जो काफी बड़े स्तर पर हुए है और ऐसे हुए है जिनके कारण से लोगो को अच्छा खासा बदलाव अपने जीवन में देखने को मिल सकता है. ये वाकई में सत्य है और आप इस चीज को अनुभव कर सकते है क्योंकि ग्रह नक्षत्र कही न कही हमारे जीवन की दशा और दिशा दोनों को ही तय करने का कही न कही कार्य तो करते ही है और इस बात को हम कभी भी नकार नही सकते है.
चलिए फिर जानते है इन दिनों में शनि महाराज किन राशि से जुड़े हुए लोगो पर मेहरबान है. अभी की जानकारी के अनुसार शनि महाराज की कृपा आने वाले लगभग चार माह तक वृश्चिक, मकर, मेष और वृषभ राशि के ऊपर रहने वाली है, इसके अलावा कुम्भ राशि पर भी उनकी विशेष कृपा रहने वाली है.
इन लोगो के समय पिछले कुछ समय से विकट चलते हुए नजर आ रहे थे लेकिन अब आने वाले समय काल में ऐसा नही होगा, कई चीजे है जो आपको बदलाव के रूप में नजर आएगी और कही न कही सब कुछ एक तरह से बदला हुआ सा दिखेगा. यही नही आपके स्वास्थ्य में कोई भी गिरावट होगी तो ठीक हो जायेगी, स्वस्थ अनुभव करेंगे. रूपये पैसे प्राप्त करने में आने वाली अडचने भी दूर होगी, काम में बरकत मिलेगी.
कई मायनों में ऐसी बहुत सारी चीजे है जो आपको फायदा पहुंचाने वाली साबित होने जा रही है और आप इसके कारण से अच्छा खासा लाभ अपने लिए प्राप्त कर सकेंगे. हालांकि समयकाल के साथ में ये काफी अधिक बदलाव लाने वाला साबित होता है और ये बात हम लोग भी बहुत ही अच्छे से समझ सकते है. खैर अब जो भी है जीवन में भी आपको कोई चीजे ठीक लग रही हो या न लग रही हो लेकिन ग्रहो का प्रभाव तो है.
