धर्म

वो पांच राशियाँ जिनका चंद्रमा हुआ प्रभावी, अब बुरा वक्त खत्म और बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

अभी हमने हाल ही में कुछ एक ज्योतीशीय बदलाव देखे है जिसके कारण से कई सारी चीजे है जिनमे परिवर्तन आने के पूरे आसार से नजर आ रहे है और एक तरह से आप ये भी कह सकते है कि चीजो में समय के अनुरूप काफी कुछ है जो बदल जाएगा और ये अपने आप में काफी अच्छा भी हो सकता है. अभी के लिए कुछ राशियाँ है जिनका बुरा समय समाप्त होते हुए नजर आ रहा है और अच्छा टाइम अब शुरू होने लग रहा है, ऐसा नजर में आ रहा है.

अभी के लिए जो राशिया यहाँ पर प्रभावित होते हुए नजर आ रही है वो है कर्क, सिंह, मीन, कुम्भ और मकर राशि. इन राशि से जुड़े हुए लोगो के लिए अभी का जो समयकाल होने वाला है यानी आने वाले कम से कम छः महीने वो अपने आप में बहुत ही अच्छा होने जा रहा है और इसका प्रभाव आप अपने जीवन में साफ़ तौर पर देख सकेंगे.

इसके प्रभाव से अगर आप नौकरी के क्षेत्र में है तो आपको उसमे प्रगति मिलेगी, अगर आप कोई काम या फिर व्यापार करते है तो उसमे भी आपको अच्छा खासा लाभ देखने को मिलेगा, अगर कोई प्रॉपर्टी या फिर घर के घरेलू विवाद है तो वो भी निपट जायेंगे. यही नही अगर कोई स्वास्थ्य सम्बंधित दिक्कते भी चल रही है तो वो भी आपके घर परिवार से सादा के लिए दूर हो जाने के पूरे पूरे आसार नजर आ रहे है.

इन सबके अतिरिक्त अगर किसी का कोई रूपया पैसा कही पर फंसा है या फिर किसी कारण से आपको प्रसन्नता नही मिल पा रही है तो वो अटकाव भी समाप्त हो जाएगा और आपको सब कुछ मिल जाएगा. ये कुल मिलाकर के एक तरह से संजीवनी जैसा होगा और इससे बेहतर कुछ और तो हो ही नही सकता है ये आप कह सकते है.

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Yuvraj Solanki

This website uses cookies.