आज से शुरू हो रहे है चैत्र नवरात्रि, धर्म के अनुसार भूलकर भी न करे 9 दिन तक ये काम
Advertisement
आज से हिन्दू धर्म के अनुसार बहुत ही पावन पर्व प्रारम्भ होने जा रहा है जिसका महत्व कितना अधिक है ये बात किसी से भी छुपी हुई नही है और फिर हम एक बात और ये भी जानते है कि ये काफी पावन और पवित्र दिन होते है जिन पर हमें अपने हिसाब से कार्यो को करने की जरूरत होती है. खैर जो भी है आज हम आपको इस सम्बन्ध में कुछ और जानकारी है वो देने वाले है और एक धार्मिक व्यक्ति है तो फिर आपको इस बारे में पता तो होना ही चाहिए.
हम आपको बता रहे है कि आज के दिन और बाकी के नवरात्रि के दिनों में क्या कुछ चीजे है जो नही की जानी चाहिए और क्यों नही करनी चाहिए ये तो आप खुद पढेंगे तो ही समझ जायेंगे क्योंकि तामसिक कार्य और सेवन अच्छे दिनो में नही किया जाए तो ही अधिक बेहतर होता है.
Advertisement
आप इन दिनों में मदिरा का सेवन या फिर मांस का सेवन बिलकुल भी न करे, ये अति पवित्र दिन होता है जिसको लेकर के हम सब भी अच्छा अनुभव करते है, ऐसे में मांस मदिरा अशुभ मानी जाती है.
इन दिनों में केवल सात्विक भोजन का उपयोग ही किया जाना चाहिए, लहसुन और प्याज जैसी चीजो के उपयोग से भी परहेज किया जाना चाहिए ऐसा माना जाता है.
जो भी व्यक्ति नवरात्रि के व्रत रख रहा है उसे कभी भी दिन में सोना नही चाहिए, या तो आप व्रत न ही रखे और रख रहे है तो फिर दिन में सोने की गलती न करे.
इन दिनों में व्यक्ति को अपने दाढ़ी मूंछ और बाल आदि नही कटवाने चाहिए, ऐसा करने की भी मनाही की जाती है.
अगर घर के अन्दर आपने नवरात्रि स्थापना कर दी है तो फिर आप घर को खाली छोड़कर के बिलकुल भी न जाये, घर में फिर उसके बाद में किसी न किसी सदस्य का रहना आवश्यक होता है.
Leave a Comment