सोशल मीडिया के माध्यम से हम आए दिन कई ऐसी भावुक कर देने वाली खबरें सुनते हैं जिन्हें सुनकर दिल काफी भर आता है। इनमें से ज्यादातर खबरें शादी और रिलेशनशिप के बारे में होती है जिन्हें सुनकर काफी हैरानी भी होती है और कुछ खबरों को सुनकर अच्छा भी लगता है। ऐसी ही एक खबर आई है जिसमें पता चला है कि एक बेटी ने अपनी मां की दूसरी शादी रचाई और काफी खुशी खुशी अपनी मां की शादी का आयोजन किया।
जी हां दोस्तों यह बात सुनने में काफी अजीब लग रही होगी। लेकिन उस बेटी का दर्द उसे खुद ही पता है। दरअसल सोशल मीडिया पर alphaw1fe नाम के एक यूजर ने उस बेटी के द्वारा की गई पोस्ट को शेयर किया जिसमें उसने अपनी मां की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखी थी। उस पोस्ट को देखते ही लोग उस बेटी की काफी सराहना करने लगे और प्रशंसा करने लगे।
दरअसल हुआ यूं था कि उस लड़की की मां की शादी केवल 17 वर्ष में हो गई थी। शादी के समय वह इतनी छोटी थी कि स्कूल और कॉलेज शुरू रहते हैं बीच में शादी करना पड़ा और स्कूल कॉलेज छोड़ना पड़ा। वह महिला इन सारी बातों को काफी आहत थी। परंतु उसने सोचा कि ससुराल में उसे पढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
महिला की शादी होने के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया और शादी के 2 साल बाद ही उसका पति उसे छोड़कर चला गया। इन सारे दुखों को झेल कर ही उस महिला ने अपनी बेटी को पाल पोस कर बड़ा किया। लेकिन उस महिला की बेटी यह सब अपनी आंखों से देख रही थी। बेटी ने बताया कि उसकी मां को प्यार के नाम पर अब तक धोखा ही मिला है इसलिए अब मां की दूसरी शादी होने पर वह लड़की काफी खुश है।
This website uses cookies.
Leave a Comment