विशेष

80 साल पुराने आम के पेड़ पर ही बना दिया अपना 4 मंजिला खूबसूरत घर, अंदर से काफी आलीशान

दुनिया में कर हम कई बार ऐसे घरों को बनता हुआ देखते हैं जो सामान्य घरों की तुलना में काफी अलग होते हैं। ऐसे घरों की बनावट बिल्कुल ही अलग होती है और देखने में भी वह काफी खूबसूरत दिखते हैं। ऐसा ही एक खूबसूरत घर राजस्थान के उदयपुर में बनाया गया है जो जमीन पर ना बनाते हुए आम के पेड़ पर बनाया गया है।

1999 में खरीदी थी जमीन

जी हां दोस्तों आपको सुनकर काफी हैरानी होगी कि आम के पेड़ पर कोई कैसे घर बना सकता है लेकिन ऐसा कर दिखाया है पेशे से इंजीनियर के पी सिंह नाम के व्यक्ति ने। केपी सिंह नाम के एक इंजीनियर ने साल 1999 में राजस्थान के उदयपुर में एक जमीन खरीदी थी पूर्णविराम उस जमीन के मालिक ने उन्हें बताया था कि इस जमीन पर जितने के पेड़ है वह सब काटने पड़ेंगे तभी आप घर बना पाएंगे। इस पर केपी सिंह ने कहा था कि मैं घर बनाने के लिए पेड़ नहीं काट लूंगा बल्कि इसी के बीच या फिर पेड़ पर ही घर बना लूंगा।

80 साल पुराने पेड़ पर बनाया घर

बता दे कि पेशे से इंजीनियर के पी सिंह पर्यावरण प्रेमी है और वह हमेशा से ही पर्यावरण के प्रति सतर्क रहते हैं और अन्य लोगों को भी सतर्क करते रहते हैं। अपने इसी पर्यावरण प्रेम को उजागर करते हुए केपी सिंह ने अपने उस जमीन पर लगे हुए 80 साल पुराने आम के पेड़ पर ही घर बनाने की योजना बनाई। अपना इंजीनियरिंग दिमाग इस्तेमाल करके केपी सिंह ने खुद अपने घर को डिजाइन किया और आम के पेड़ पर चार मंजिला घर खड़ा कर दिया।

घर में सारी सुविधाएं उपलब्ध

जी हां दोस्तों यह घर दिखने में काफी सुंदर दिखाई देता है। इस घर में किचन बेडरूम बाथरूम हॉल डाइनिंग रूम जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध है और इतना ही नहीं इस घर में एक लाइब्रेरी भी बनाई गई है। बिजली और पानी के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है जिसके कारण इस घर में किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होती। घर के अंदर से ही बाहर निकली हुई दिखती है इसके कारण इस घर का इंटीरियर भी काफी अट्रैक्टिव दिखता है।

बता दें कि केपी सिंह का यह घर देखने के लिए कई लोग दूर-दूर से आते हैं। जब फलों का सीजन आता है तो फिर भी सिंह के घर में ही पेड़ पर लगे फल मिल जाते हैं। के पी सिंह बताते हैं कि हमें पर्यावरण का हमेशा से ही ध्यान रखना चाहिए और हमारी जरूरतों के लिए हमें पर्यावरण का नुकसान नहीं करना चाहिए। केपी सिंह का पर्यावरण प्रेम देखकर हर किसी को उनसे प्रेरणा मिलती है।

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Harsh

This website uses cookies.