विशेष

हैंड पंप से कुत्ते को पानी पिलाते दिखा पुलिस अधिकारी, लोगों ने की तारीफ

पुलिस वालों की दरियादिली और उदारवादीता कि कई सारी खबरें आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से देखते और सुनते रहते हैं। ऐसी ही एक उदारवादी पुलिस वाले की खबर उत्तर प्रदेश के काशी से सामने आई है। दरअसल एक पुलिस वाले की तस्वीर वायरल हुई जिसमें वह पुलिस वाला अपनी ड्यूटी के दौरान एक कुत्ते को हैंडपंप से पानी पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है।

दूसरे पुलिस अधिकारी ने शेयर की तस्वीर

वायरल होती हो तस्वीर पुलिस अधिकारी सुकीर्ति मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह सराहनीय तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘कोई इंसान कुत्ते से प्यार करता है तो वो अच्छा इंसान है यदि कोई कुत्ता इंसान से प्यार करता है तो वो अच्छा इंसान है।’ 

यह है पूरा मामला

तस्वीर में हम साथ-साथ देख पा रहे होंगे कि एक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपनी कुर्सी पर बैठा हुआ है और उसके पास में ही एक्ट हैंडपंप लगा हुआ है। तभी आ जाना वहां पर गुस्सा आता है यार पानी की तलाश करता है। कुत्ते के द्वारा की जा रही पानी की तलाश को उस पुलिसकर्मी ने भाग लिया और तभी उसे पानी पिलाने के लिए हैंडपंप चलाने लगा।

लोगों ने की प्रशंसा

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती ही लोग इस पर अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया देने लगे। सभी लोग उस पुलिसकर्मी की तारीफ करने लगे। कुछ लोग कहने लगे कि सभी पुलिसकर्मियों को ऐसे ही उदारता दिखानी चाहिए। वहीं कुछ लोग कहने लगे कि वर्दी का ईमान न केवल इंसानों के लिए बल्कि जानवरों के लिए भी। इसी प्रकार से लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया देकर पुलिसकर्मी की तारीफ करने लगे।

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Harsh

This website uses cookies.