हमारे देश में आज भी कई ऐसे गरीब लोग हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती है। परंतु बावजूद इसके हम हम देखते हैं कि कई शादी समारोह और अन्य पार्टियों में इतना अधिक मात्रा में भोजन बनाया जाता है कि वह बाद में वेस्ट हो जाता है। ऐसे में उस भजन को कूड़े कचरे में फेंक दिया जाता है। परंतु हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जहां पर एक बहन ने अपने भाई के शादी में बचे हुए भोजन को फेंकने की बजाय खुद ही भर भोजन गरीबों में बांटने के लिए चल पड़ी।
गरीबों में भोजन बांटने चल पड़ी दूल्हे की बहन
यह घटना बीते 5 दिसंबर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता के राणाघाट में एक शादी समारोह संपन्न हुआ। शादी का समारोह खत्म होने के बाद बहुत सारा भोजन बच गया था। इसलिए उस भोजन को कूड़े कचरे में ना फेंकते हुए दूल्हे की बहन पापिया ने बहुत अच्छा विचार किया। पापिया ने तुरंत वह सारा भोजन उठाया और रेलवे स्टेशन पर चल पड़ी। वहां पर बहुत सारे गरीब लोग थे जिन्हें पापिया ने वह सारा भोजन बांट दिया।
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
इसी दौरान शादी में वेडिंग फोटोग्राफर नीलांजन ने इस घटना की सारी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर ली। इस घटना की जानकारी भी कैमरामैन के द्वारा लिए गए फोटो से ही प्राप्त हुई। वायरल होते इन फोटो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से एक महिला जो की शादी के नए कपड़ों में बैठी दिखाई दे रही है और उसके सामने भोजन के कई सारे बर्तन रखे हुए हैं। बर्तनों में दाल, चावल, सब्जी रोटी के साथ अन्य काफी सारे व्यंजन भी दिखाई दे रहे हैं।
लोगों ने की महिला के काम की प्रशंसा
वह महिला उन सारे भोजन को कागज के प्लेट में परोस कर गरीब और जरूरतमंद लोगों को दे रही है। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह तस्वीरें वायरल हुई तो लोग इस महिला की जमकर तारीफ करने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि व्यक्ति के अंदर ऐसी भी दया और करुणा होनी चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह ममता की साक्षात प्रतिमूर्ति है। इसी प्रकार से इस महिला के द्वारा किए गए इस परोपकारी कार्य का महिमामंडन होने लगा।
This website uses cookies.
Leave a Comment