दोस्तों पुलिस की नौकरी अपने आप में एक सेवा का कार्य है। पुलिस की नौकरी जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए ही होती है। नौकरी नहीं बल्कि सेवा कार्य है। हम ऐसे कई पुलिसवालों के बारे में सुनते हैं जिनके मन में अपनी ड्यूटी से हटकर भी लोगों की सेवा करने की चाहत होती है और उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को लोगों के द्वारा काफी प्रसिद्ध भी किया जाता है।
मुंबई पुलिस ने शेयर किया वीडियो
एक पुलिसकर्मी के द्वारा किए गए ऐसे ही सराहनीय कार्य को सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस के आईटी विभाग के द्वारा शेयर किया गया। वीडियो में हम देख पा रहे हैं एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी किसी दिव्यांग को उसका हाथ पकड़कर रोड क्रॉस करवाता दिखाई दे रहा है। जी हां दोस्तों इस वीडियो को देखकर हर कोई उस ट्राफिक पुलिस कर्मी की तारीफ ही करेगा क्योंकि ड्यूटी के साथ ही दिव्यांग लोगों के लिए मन में उसकी संवेदना साफ तौर पर दिख रही है।
ट्रैफिक पुलिस कर्मी का सराहनीय कार्य
वीडियो मुंबई का है और यह छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के बाहर रोड पर लिया गया है। जानकारी के अनुसार जो पुलिसकर्मी उस दिव्यांग का हाथ पकड़कर रोड क्रॉस करवा रहा है उस पुलिसकर्मी का नाम राजेंद्र सोनावणे है। बताया जाता है कि राजेंद्र चुनाव ने इसी प्रकार से पहले भी कई लोगों की मदद कर चुके हैं और करते रहते हैं। अब उनका वायरल होता यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
Our #MrMumbaiPolice, winning hearts across the 'universe'!
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) December 13, 2021
HC Rajendra Sonawane spotted at CSMT road doing what we do best – lending a helping hand to those in need!#MumbaiPoliceForAll pic.twitter.com/PTbCJCQXa1
लोगों ने की तारीफ
ट्रैफिक पुलिस कर्मी के द्वारा दिव्यांग के लिए दिख रही इस संवेदना को लेकर हर कोई इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देने लगा। कोई उस ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सैल्यूट करने लगा तो कोई उसे असली हीरो बताने लगा। ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजेंद्र ने जो कर दिखाया उसे देखकर कई लोगों को दिव्यांग लोगों की मदद करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
🙋♂️ Salute to our Mumbai Police, glaring example for others to follow in which ever humble way. Jai Maharashtra 🙏
— INVICTUSian👍 (@InvictuSian) December 13, 2021
