Connect with us

Hi, what are you looking for?

विशेष

एयरपोर्ट पर अरुण गोविल को श्रीराम समझकर महिला ने किया दंडवत प्रणाम, वीडियो हो रहा वायरल

हम सभी ने रामानंद सागर के द्वारा बनाई गई रामायण देखी ही है। जब पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया था उस समय दूरदर्शन पर वही रामायण फिर एक बार प्रसारित की गई थी जो साल 1987 में पहली बार प्रसारित की गई थी। दूसरी बार प्रसारण होने के बावजूद भी इस सीरियल की टीआरपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

t-

ऐसा कहा जाता है कि साल 1987 में जब यह रामायण प्रसारित की गई थी तो रास्ते पर की भीड़ कम हो जाती थी और सारे लोग घर के अंदर टीवी के सामने बैठ जाते थे। सारे रास्ते सुनसान हो जाते थे और लोग इस सीरियल में दिखाए जाने वाले किरदारों को ही असली श्री राम और सीता समझने लगे थे। बता दें कि इस सीरियल में श्रीराम का किरदार अभिनेता अरुण गोविल के द्वारा निभाया गया था।

उसे सीरियल से अरुण गोविल को एक अलग ही पहचान मिली थी और वह पहचान आज भी बरकरार है। अरुण गोविल जहां भी जाते हैं तो कई लोग उन्हें साक्षात श्रीराम समझ कर उनके सामने प्रणाम करके झुक जाते हैं। ऐसा ही एक वाकिया महाराष्ट्र के संभाजी नगर के एयरपोर्ट से सामने आया है। जहां पर अरुण गोविल एक रामलीला के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे।

अरुण गोविल जैसे ही संभाजी नगर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो एयरपोर्ट पर दो पति पत्नी उनके सामने खड़े होकर उन्हें प्रणाम करने लगे। वह महिला तो साक्षात दंडवत प्रणाम करते हुए अरुण गोविल के सामने झुक गई। इतना ही नहीं बल्कि अरुण गोविल को देखकर उस महिला के आंखों में आंसू थे। जिससे साफ दिखाई दे रहा था कि उस महिला के मन अरुण गोविल के प्रति और श्री राम के किरदार के प्रति इतनी श्रद्धा और करुणा है।

वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस महिला की भावनाओं की कद्र कर रहे हैं। निश्चित तौर पर अरुण गोविल श्रीराम तो नहीं है लेकिन करोड़ों करोड़ों आस्था वाले लोग जो श्री राम को अपना आदर्श मानते हैं ऐसे सभी लोगों के लिए तो अरुण गोविल साक्षात श्रीराम का ही एक जीता जागता स्वरूप है। इसीलिए लोग उन्हें देखते ही आदर भाव से उनके सामने झुक जाते हैं।

Facebook Comments
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

यह भी पढ़ें

धर्म

हर कोई व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में कोई न कोई कार्य करता रहता है. हर कोई अपने जीवन में कुछ हासिल कर लेना चाहता...

मनोरंजन

फिल्म जगत में वैसे तो हीरोज की ही चलती आयी है और ये बात हम लोग काफी ज्यादा अच्छे तरीके से जानते भी है...

स्वास्थ्य

आयुर्वेद अपने आप में बहुत ही अधिक शानदार चीज मानी जाती है और हम लोग इस बात को मानते भी है कि कही न...